अररिया: - जिला के फारबिसगंज अनुमंडल के फारबिसगंज स्थित वार्ड संख्या 19 के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बीते दिनों वर्ग 03 के छात्र मो0 फहद को शिक्षकों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया था l  जिसके बाद घायल छात्र मो फहद  के पिता फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 05 निवासी इंतेशार आलम ने आदर्श थाना फारबिसगंज में प्राथमिकी दर्ज कर दोषी शिक्षको के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी मगर फारबिसगंज पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके बाद इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है बता दे कि जन अधिकार छात्र परिषद के पूर्व जिला महा सचिव शेख आफताब ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षको के विरोध में तालाबंदी का भी निर्णय लिया था फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर अंतिम में जन अधिकार युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने थक हारकर न्याय के लिए जिला अधिकारी इनायत खान से न्याय के लिए गुहार लगाई है मगर जिलाधिकारी के छुट्टी पर चले जाने से जन अधिकार युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अररिया एडीएम से मिलकर छात्र को न्याय दिलाने के साथ दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई कर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रार्चाय पर कारवाई कर स्कूल का मान्यता रद्द करने की मांग किया है वहीं जिला अधिकारी कार्यालय से इस मामले में एक सप्ताह के भीतर जांचकर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है बता दे कि फारबिसगंज में पहले भी कई नीजी स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को प्रचारित कर मारपीट का मामला सामने आते रहता हैं.......