21.07.24 को समय करीब 10:00 बजे रात्रि में रानीगंज थाना को आवेदिका कूनिया खातुन उम्र करीब 35 वर्ष, पति मो० सलीम, सा० रेहुआ, छतियौना वार्ड न0-15, थाना बौसी ने सूचना दी कि ये अपनी नबालिक पुत्री के साथ डॉक्टर से ईलाज कराने हेतु रानीगंज बाजार गयी थी. कि बाजार में ही सोनू नाम का लड़का मिला और इनकी नबालिक पुत्री को अचानक गायब कर दिया।रानीगंज थानाध्यक्ष द्वारा इस आशय का सनहा दर्ज करते हुये इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अररिया को दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अररिया द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अररिया के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष रानीगंज थाना एवं डी०आई०यू० की एक टीम गठित किया गया। टीम द्वारा त्वरित गति से तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुये नबालिग बच्ची को प्रतापगंज बस स्टैंड (सुपौला) से सकुशल बरामद कर लिया गया एवं मानवतस्कर 01. मो० सहारूल उर्फ सोनू पिता- इलियास, सा० लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड न0-10. थाना- श्रीनगर, जिला मधेपुरा, 02. शाहमजहर, उम्र करीब 25 वर्ष, पे० शाहमंजूर, सा० हिंगौली, मुंबई, 03. जहाना खातुन उम्र करीब 20 वर्ष, पति शाहमजहर, सा० लक्ष्मीपुर भगवती वार्ड न0-10, थाना-श्रीनगर, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार किया गया।
पुछताछ के कम में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि ये सभी संगठित रूप से कम उम्र की लड़कियों को खरीदकर वेश्यावृत्ति एव अन्य प्रयोजन से बाहर ले जाते है। इसी प्रयोजन हेतु बौसी थानान्तर्गत ग्राम-रेहुआ, छतियौना वार्ड न0-15 निवासी कुनिया खातुन से उसकी नबालिक बच्ची को 50 हजार रूपया में मो० सहारूल उर्फ सोनू के हाथो हिंगोली मुबंई निवासी शाहमजहर के द्वारा खरीदा गया था। उक्त संबंध में रानीगंज थाना कांड संख्या 328/24, दिनांक 22.07.24, धारा-93/98/99/111(5)/143 (4) बी0एन0एस0, 2023 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ कर इस प्रकार की मानव तस्कर गिरोह में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जारी है।
#bihar_police #IPRD_Bihar #BiharHomeDept #HaiTaiyaarHum #simanchalnews #सीमांचल #अररिया #फारबिसगंज #BiharPolice #Araria #ArariaPolice #dial112