पुलिस अधीक्षक अररिया के आदेश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय फारबिसगंज के नेतृत्व में गंभीर प्रकृति के कांड में फिरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियान के क्रम में लूट के कांड में वांछित दो अभियुक्त सहित पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष फारबिसगंज थाना के द्वारा (1)फारबिसगंज थाना कांड संख्या-477/20 दिनांक-08-06-20 धारा-394Ipc के अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद सुख्तार उर्फ पप्पू पिता मोहम्मद कलाम सा0-हरिपुर वार्ड नंबर-04 (2)फारबिसगंज थाना कांड संख्या-1011/23 दिनांक-09-11-23 धारा-392Ipc के अप्राथमिकी अभियुक्त मोहम्मद मिकाइल पिता मोहम्मद शाहीन सा0-मथुरा वार्ड नंबर-12 (3)फारबिसगंज थाना कांड संख्या-272/24 दिनांक-12-04-24 धारा-30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 के प्राथमिकी अभियुक्त अशोक ऋषिदेव पिता कुसुमलाल ऋषिदेव ग्राम-हरिपुर (4)फारबिसगंज थाना कांड संख्या-304/24 दिनांक-02-05-24 धारा-447/341/323/324/307/379/504/506/34Ipc के प्राथमिकी अभियुक्त चुनचुन पासवान पिता स्वर्गीय सुंदर पासवान ग्राम-हरिपुर वार्ड नंबर-10 (5)फारबिसगंज थाना कांड संख्या-820/24 दिनांक-11-05-24 धारा-341/323/307/354(बी)/504/506/34Ipc के प्राथमिकी अभियुक्त (5)मोहम्मद जग्गू पिता स्वर्गीय गफूर (6)मोहम्मद निकाईल पिता स्वर्गीय सहीम दोनों सा0-मधूरा वार्ड नंबर-12 सभी Cost-effective जिला-अररिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है! छापामारी टीम;- पुलिस अवर निरीक्षक रौनक कुमार,राजा बाबू पासवान, लक्ष्मी कुमारी,शशिधर सिंह,हरेंद्र यादव!
0 टिप्पणियाँ