56वीं बटालियन, सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा दिनांक 11.05.2024 को वहिनी के कार्यक्षेत्र जी समवाय घूरना अंतर्गत हरिपुर झा टोला वार्ड नंबर 02 घूरना में फ्री मेडिकल ओपीडी सह ग्रामीणों के साथ बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम ने स्थानीय सीमा मित्र व समस्त ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सशस्त्र सीमा बल अपने मूल ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा व बंधुत्व की भावना से आप सभी की सेवा के लिए सदैव तत्पर है। बैठक में श्री विक्रम द्वारा सीमा मित्रों व ग्रामीणों से निम्न विन्दुओ पर चर्चा की गई :-
भारत नेपाल सीमा होने वाली किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों की सूचना निर्भीक होकर साझा करने हेतु अपील किया गया जिससे की समय रहते होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके I इसके अतिरिक्त गैर कानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की जानकारी साझा करें । भारत नेपाल के अतिरिक्त किसी अन्य देश के नागरिक यदि दिखाई दें तो इससे संबंधित सूचना हमें अवश्य दें ।
उन्हें बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल का टॉल फ्री नंबर , कंट्रोल रूम का नंबर और ई- मेल सभी सीमा चौकी के बाहर प्रदर्शित किया गया है, जिसके माध्यम से हमें अविलम्ब कोई भी सूचना साझा कर सकते हैं।
वैज्ञानिक तरीके से मधुमक्खी पालन हेतु स्थानीय ग्रामीणों को प्रेरित किया।
सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगाए गए वृक्षों की देखभाल के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्ष मित्र बनकर लगाए गए उन वृक्षों की सौ प्रतिशत उत्तरजीविता सुनिश्चित कर पर्यावरण की रक्षा करने हेतु अनुरोध किया गया।
श्री अन्न (मोटे अनाज) के अधिकतम उपयोग करने एवं अपने खेतों में उपजाने जाने हेतु जागरूक किया गया।
आयुष्मान भारत सहित पूर्व से चलाए जा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के संदर्भ में स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल का संयुक्त अस्पताल एवं 56वीं वाहिनी का अस्पताल बथनाहा में स्थित है जहां जरूरत पड़ने पर आप अपने चिकित्सा हेतु निःशुल्क परामर्श एवं दबा की उपलब्धता के आधार पर मुफ्त दवाई भी ले सकते हैं।केंद्रीय पुलिस बलों में महिलाओं और पुरुषों को ज्यादा से ज्यादा शामिल होने हेतु अपील किया गया।
साइबर क्राइम के तहत होने वाले विभिन्न फ्रॉड के बारे में स्थानीय ग्रामीणों को उनके द्वारा जागरूक किया गया तथा बताया गया कि किसी भी तरह की कोई भी साइबर फ्रॉड होने पर अविलंब अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें तथा सतर्क रहें अपनी गोपनीय जानकारी जैसे जन्म तिथि, ओटीपी,CVV इत्यादि किसी के साथ साझा ना करें।
उपरोक्त सभी बिंदुओं पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अत्यंत ही हर्ष पूर्वक सहमति व्यक्त की गई।
उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सशस्त्र सीमा बल की उपस्थिति से गांव में शांति व्यवस्था सुदृढ़ होने की सराहना की गई।फ्री मेडिकल ओपीडी में 56वीं वाहिनी की चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिस लीला द्वारा उपस्थित समस्त ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार वाहिनी चिकित्सालय के कार्मिक द्वारा अतिआवश्यक दवाई प्रदान किया गया।इस अवसर पर जी कंपनी एस एस बी घूरना के कंपनी प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि सीमावर्ती ग्रामीण व सीमा मित्र उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ