बताते चलें कि 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा सीमावर्ती गांव में नियमित रूप से विभिन्न प्रकार के कौशल विकास प्रशिक्षण नियमित रूप से चलाया जाता है इसी कड़ी में आज दिनांक 03.05.2024 को वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अंतर्गत वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में उत्क्रमिक मध्य विद्यालय सिकटिया में सीमावर्ती महिलाओं के लिए 30 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ कराया गया। यह प्रशिक्षण मध्य विद्यालय सिकटिया में वाहिनी के दर्जी कार्मिक (प्रशिक्षक) द्वारा चलाया जाएगा जहां की सीमावर्ती महिलाएं सुविधाजनक तरीके से अपने कोर्स को संपन्न कर सके ।मौके पर उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रशिक्षण को शुभारंभ करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बनें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। मैं यहां उपस्थित समस्त महिला प्रशिक्षुओं को कोर्स के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी नियमित रूप से कोर्स को पूर्ण करेंगे एवं SSB द्वारा कराए जा रहे इस कौशल विकास प्रशिक्षण को सफल बनाएंगे । श्री विक्रम ने कहा कि हमारे देश की महिलाएं जब आत्मनिर्भर होंगी तब हमारे देश का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा । उन्होंने कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर वह समय-समय पर SSB द्वारा लगाए जा रहे फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।
कार्यक्रम में उपस्थित मध्य विद्यालय सिकटिया के प्राचार्य श्री अरविंद कुमार राम, श्री विनोद कुमार सिंह, उप-प्राचार्य, मो. सलीम अंसारी, वार्ड सदस्य, सिकटिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा SSB द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत SSB के महिला कार्मिकों द्वारा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शिक्षित करने एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में ज्वाइन करने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर 56वीं वहिनी के उप-कमांडेन्ट सह प्रचार अधिकारी श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर,स्थानीय जनप्रतिनिधि, डी कंपनी दुबाटोला के कंपनी प्रभारी निरीक्षक भरत सिंह मीणा, महिला प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण, SSB के महिला व पुरुष कार्मिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ