वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल जहां एक और देश की आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी व चुनाव ड्यूटी में बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर अररिया जिला अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के कुशल नेतृत्व में सीमाओं को भयमुक्त व अपराध मुक्त कर शांति व सुव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से वाहिनी के अधिकारी व कार्मिक दिन रात सीमाओं पर सतर्कता पूर्वक अपने ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं ।
इनके चौकस पूर्ण डयूटी के परिणामस्वरूप भारत -नेपाल सीमा पर वहिनी के कार्यक्षेत्र बेला से लेकर डूबाटोला तक लगातार भागों में अवैध समानों की जब्ती व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी कड़ी में अररिया जिला अंतर्गत 56वीं वहिनी के बाह्य सीमा चौकी कुशमाहा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 177 के नजदीक दिनांक 27.05.2024 सोमवार को रात्रि करीब 1100 बजे 129 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को धरदबोचा। दबोचे गए तस्करों में एक भारत के तथा एक नेपाल के हैं।
यह कार्रवाई 56वीं वाहिनी बीओपी कुशमाहा के निरीक्षक प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में जवानों ने सूचना के आधार पर की है। इस बाबत बीओपी कमांडर ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से तस्कर गांजा की बड़ी खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना मिलते ही जवानों के साथ सीमा पर स्पेशल नाका लगा दिया। कुछ ही देर बाद उक्त तस्कर गांजा लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश किया और जवानों ने धरदबोचा। जिसे पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जोगबनी थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
इस कार्रवाई जहाँ तस्करों में भय है। वहीं जवानों के लिए बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ