फारबिसगंज शहर में संचालित सभी प्राइवेट स्कूल के मनमानी और दलाली तथा कमिशन के विरोध में रविवार को दिन के देर शाम मां भगवती वेष्णे देवी मंदिर में बैठ की है जिसमे दर्जनों अभिभावक महत्वपूर्ण बैठक में पहुंचे और अन्याय के विरोध में एक जुटता का नारा दिए।
आखिर क्या कारण है की प्राइवेट स्कूल में एक ही प्रकाशन की बुक क्यों नहीं चलती है ?
आखिर क्या कारण है प्रति साल बुक को बदल जाता है।?
आखिर क्या कारण है कि किसी खास दुकान से ही बुक मिलेगी ?
आखिर क्या कारण है कि स्कूल से किसी खास दुकान पर ही बच्चे को भेजा जाता है ?
री एडमिशन फिस क्यू ?
बिहार सरकार के साथ- साथ सभी स्थानीय नेता अंधभक्त और बीमार होने के साथ-साथ अंधे हो चुके हैं जो समाज की सच्चाई को देखना नहीं चाहते हैं उनके साथ खड़ा नहीं होना चाहते हैं उसके लिए लड़ना नहीं चाहते हैं। महगाई में प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स पर बोझ डाल रहे है । मिंटू भगत ने पत्रकारों से कहा मैं तमाम अभिभावकों के साथ-साथ सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के सभी लोगों से आग्रह करता हूं ऐसी कुरीतियों ऐसी गलत व्यवस्था के विरोध में होने वाली बैठक में आप लोग पहुंचने और प्राइवेट स्कूल के खिलाफ एक झूठ होकर खरे उतरे।