बताते चलें कि आज दिनांक 23.04.2024 को 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में कुन कुन देवी उच्च विद्यालय फुलकाहा में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर कल्याण कार्यक्रम किया गया।  
मौके पर उपस्थित 56वीं वहिनी के उप- कमांडेन्ट सह प्रचार अधिकारी श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर द्वारा स्थानीय ग्रामीणों एवं सीमा मित्र के साथ बैठक की गई। बैठक में उनके द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से सीमा पर होने वाले किसी भी प्रकार के अपराधिक गतिविधियों की सूचना साझा करने हेतु अपील किया गया।
निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में डॉ. संगुफ्ता मंजूर, पशु चिकित्सा अधिकारी, नरपतगंज द्वारा सीमावर्ती पशुओं की जाँच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा शाखा के मेडिक्स व अन्य कर्मी द्वारा सीमावर्ती पशुपालकों को मुफ्त दवाई का वितरण किया गया।  पशु चिकित्सा शिविर से आधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती पशुपालक लाभान्वित हुए।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई। इस अवसर पर 56वीं वहिनी के निरीक्षक हरबंस लाल, निरीक्षक निशा देवी,स्थानीय ग्रामीण एवं वहिनी के कार्मिक उपस्थित थे।