आज दिनांक 12.04.2024 को रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री सुरेन्द्र विक्रम, कमांडेंट, 56वीं वाहिनी के निर्देशन में वाहिनी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाकर वहिनी के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा किया गया रक्तदान।मौके पर उपस्थित समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने रक्तदान के विशेष महत्व को बताते हुए कहा कि कहा कि रक्तदान महादान है, और आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद को समय पर जीवन रक्षा मिलती है, और रक्तदान करने से किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। उन्होंने समस्त कार्मिकों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान कर मानव जीवन की अमूल्य रचना को सुरक्षित रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। 
रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक, जिला अस्पताल, अररिया के लैब टेक्नीशियन प्रभारी बादल कुमार गुप्ता व अन्य कार्मिक, स्वास्थ्य केंद्र बथनाहा के डॉक्टर नीलम गुप्ता और 56वीं वाहिनी की डॉ. मिस लीला के द्वारा पूर्व चिकित्सकीय परीक्षण के उपरांत उपस्थित कार्मिकों का रक्तदान लिया गया ।
इस अवसर पर संयुक्त अस्पताल बथनाहा के डॉ अमन कुमार, डॉ सुहेल खान, 56वीं वाहिनी के उप कमांडेंट श्री दीपक साही, उप-कमांडेंट श्री पूर्णेदु प्रभाकर, सहायक कमांडेंट मनिंद्र नाथ सरकार, सहायक कमांडेंट दीपक कुमार, डॉ. मिस लीला, 56वीं वहिनी के महिला व पुरुष कार्मिक शामिल हुए।  रक्तदान शिविर में बहुतायत संख्या में  अधिकारी और कार्मिकों ने रक्तदान किया।