बताते चले कि आज दिनांक 09.04.2024 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में घूरना गाँव में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया गया।
मानव चिकित्सा शिविर में 56वीं वाहिनी बथनाहा के सहायक कमांडेन्ट(चिकित्सा) डॉक्टर मिस लीला द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की गई तथा उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के चिकित्सा शाखा के मेडिकल स्टाफ द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया।
मानव चिकित्सा शिविर से अधिकाधिक संख्या में सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की स्थानीय ग्रामीणों द्वारा काफी सराहना की गई।इस अवसर पर 56वीं वहिनी के सहायक कमांडेन्ट श्री दीपक कुमार, स्थानीय ग्रामीण व एस एस बी के कार्मिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ