*आज दिनांक-07.03.2024 को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में *डाॅ0 कुमार* *आशीष, पुलिस अधीक्षक, रेल, मुजफ्फरपुर द्वारा माह फरवरी-2024 में रेल पुलिस मुजफ्फरपुर द्वारा की गई कार्रवाई का समीक्षा कर दिये गये निर्देश, फरवरी की उपलब्धि निम्न प्रकार हैः-*
 माह फरवरी-2024 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत विशेष प्रतिवेदित काण्ड-19 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-86 कुल-105 काण्ड प्रतिवेदित हुआ है, जिसके विरूद्ध माह फरवरी में विशेष प्रतिवेदित कांड-16 एवं अविशेष प्रतिवेदित काण्ड-76, कुल-92 काण्डों का निष्पादन किया गया है। 
 माह फरवरी-2024 में मुजफ्फरपुर रेल जिलान्तर्गत कांड में 80 एवं रेलवे एक्ट के अन्तर्गत 03 कुल-83 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 
 माह फरवरी-2024 में कुल-98 वारंट तथा 27 कुर्की जप्ती का निष्पादन किया गया है।
 माह फरवरी-2024 में मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल-09 वाहनों से शमन स्वरूप कुल-11,000/-रूपया वसुल किया गया है।
 माह फरवरी-2024 में कोटपा अधिनियम के तहत 02 व्यक्तियों से 400/-रूपया शमन वसुल किया गया है।
 माह फरवरी-2024 में मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत कुल-53 कांड प्रतिवेदित हुआ है, जिसमें विदेशी शराब-815.480 लीटर एवं देशी शराब-250.280 लीटर बरामद हुआ है, जिनमें 37 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
 माह फरवरी-2024 में माननीय न्यायलय से विचारण कराकर चोरी के 04 कांडो में 05 अभियुक्त, मद्यनिषेध के 01 कांडो में 01 अभियुक्त एवं विविध श्रेणी के 04 कांडों में 05 अभियुक्तों को सश्रम कारावास एवं अर्थ दण्ड की सजा करायी गई है। इसके अतिरिक्त मद्यनिषेद्य अधिनियम के तहत शराब पीने वाले 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 05 व्यक्तियों को जिला दण्डाधिकारी से फाईन कराया गया है।
 माह फरवरी-2024 भारतीय मुद्रा-18507/-रूपया, मोटर साईकिल-01, लैपटाॅप-01, मोबाईल-42, पिठठु बैग-1, लैगेज बैग-1, बक्सा-1, रेलवे टिकट-05, चाकु-02, लेडिज पर्स-01, लैपटाॅप चार्जर-01, मोबाईल चार्जर-04, आधार कार्ड-01, ब्लेड का टुकडा-01, सोने का मंगलसूत्र-01, सोने का ढोलना-01, सोने का नाक का बेसर-01, सोने का मोती-14, चाॅदी का पायल-02 जोडा, चाॅदी की सिकडी-01, चाॅदी का बिछिया-01 जोडा, सोने जैसा अंगुठी-03, सोने जैसा झुमका-01 जोडा, सोने जैसा मंगलसूत्र-01, गाॅजा-28 कि0ग्रा0 एवं कफ सिरप- 07 लीटर बरामद किया गया। साथ ही अपहृत व्यक्ति-01, नाबालिंग बच्चा-08, नाबालिंग बच्ची-02 मुक्त कराया गया । 

*अपराध गोष्ठी में निम्नलिखित निर्देश दिए गए है:-*

 पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना द्वारा अनुपालन हेतु दिये गये 40 कार्यो का निष्पादन नियमानुसार करने के संदर्भ में विन्दुवार सभी को अवगत कराते हुये सभी निर्देशों का अनुपालन दृढता से स-समय करने एवं अपने-अपने अधीनस्थों को भी उक्त निर्देशों से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
 पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी दिशा निर्देश का अनुपालन दृढ़ता से करने का निर्देश दिया गया।
 सी0सी0टी0एन0एस0 परियोजना के अन्तर्गत क्रियान्वित सभी विन्दुओं पर प्रविष्टी करना सुनिश्चित करें अगर इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाई जाती है तो इसमें संबंधित थानाध्यक्ष की लापरवाही मानी जायेगी। 
 अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, बिहार पटना द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के अवसर पर दिये गये सभी निदशों का अनुपालन दृढता से करने का निर्देश सभी को दिया गया। 
 सभी रेल थाना/पी0पी0 अध्यक्ष को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर स्थानीय प्रशासन/आर0पी0एफ0 एवं स्थानीय लोगो से सहयोग प्राप्त कर रेलवे परिसर में स्थित शिवालय एवं रेल क्षेत्र में में स्थित शिवालय/मंदिर में सुरक्षा-व्यवस्था हेतु आवश्यक विशेष सर्तकता एवं निगरानी करने हेतु निर्देश दिया गया।
 सभी थाना/पी0पी0 अध्यक्ष को आगामी होली पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन/परिसर/टेªनों डाॅग स्क्वायड की मदद लेकर विशेष सर्तकता के साथ निगरानी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।
 आगामी होली पर्व के अवसर पर टेªनों के माध्यम से हो रहे शराब परिवहन/बिक्री, भंडारण के रोकथाम करने एवं चिन्ह्ति टेªनों एवं रेल मार्गो पर सतत निगरानी एवं छापामारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
 होली पर्व के अवसर पर स्पेशल टेªनों एवं नियमित टेªनों में नशाखुरानी गिरोह के तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी एवं सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया।
 सभी रेल पुलिस निरीक्षक एवं प्रभारी ए0एल0टी0एफ0 के द्वारा होली पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक शराब की बरामदगी एवं परिवहन करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
 सभी थाना/पी0पी0 अध्यक्ष/रेल पुलिस निरीक्षक/रेल पुलिस उपाधीक्षक को लोकसभा चुनाव के अवसर पर स्थानीय प्रशासन, आर0पी0एफ0 एवं रेल प्रशासन से सीमा समन्वय बैठक करने एवं बैठक से संबंधित हुये प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
 लोक सभा चुनाव के अवसर पर चुनाव से संबंधित माॅगी गयी प्रतिवेदन को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
 सभी रेल थाना/पी0पी0 अध्यक्ष को मद्यनिषेध कानून का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध डोसियर, गुण्डा प्रस्ताव समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया। 
 सभी थाना/पी0पी0 से मार्गरक्षण डियूटी में प्रतिनियुक्त होने वाले पुलिसकर्मियों टेªन में चल रहे टी0टी0ई0/आर0पी0एफ0 से समन्वय स्थापित कर चलंत एफ0आई0आर0 करने की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
 आस्था स्पेशल ट्रेन में सभी रेल थानाध्यक्ष/पी0पी0 अध्यक्ष/रेल पुलिस निरीक्षक/रेल पुलिस उपाधीक्षक को अपने स्तर से विशेष सर्तकता एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।
 सभी रेल पुलिस निरीक्षक को निष्पादित काण्डो में 20 तारीख तक अंतिम प्रपत्र समर्पित करने से संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
 पिछले 05 वर्षो के आरोपपत्रित अभियुक्तों, जेल से रिहा होने वाले अभियुक्तों का सत्यापन करने एवं टाॅप-10 अपराधियों की सूची बनाकर उनके गतिविधि पर निगरानी रखने एवं संदिग्ध पाये जाने पर अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
 नफीस एवं चक्रा एप पर स-समय डाटा अपलोड करने का निर्देश सभी को दिया गया।
 सभी रेल थाना/पी0पी0 अध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का आर0पी0एफ0 एवं रेलवे प्रशासन के साथ सिक्यूरिटी ऑड़िट प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसकी समीक्षा एक सप्ताह के उपरान्त की जायेगी। 
 लोक सभा चुनाव के असवर पर सभी थाना/पी0पी0 अध्यक्ष को लंबित वारंट, कुर्की के निष्पादन 15 मार्च तक करने हेतु निर्देशित किया गया।