फारबिसगंज : नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज का शिष्टमंडल विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष शाहजहां शाद के नेतृत्व में एक ज्ञापन स्थानीय स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को प्रेषित किया। संघर्ष समिति ने अपने ज्ञापन में कहां कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन शहर के बीचो बीच होने की वजह से शहर दो भाग में बंट गया है जिससे शहर में जाम की स्तिथि बनी रहती है और वर्तमान में बढ़ती आबादी से जाम की समस्या विकराल होती जा रही है।
समिति ने नागरिक सुविधा को देखते हुए फारबिसगंज के सब्जी मंडी मोड़ और ज्योति सिनेमा के पास बंद कर दिए गए के जे 64 के स्थान पर अंडर पास या लाईट आर० ओ० बी० का निर्माण किया जाय यह प्लेटफार्म संख्या 01 के पीछे से उत्तर दिशा की ओर उठाते हुए पश्चिम दिशा की ओर ले जा कर और फिर दक्षिण दिशा की ओर गिराया जा सकता है। पांच मीटर चौड़े इस लाइट आर० ओ० बी० पर मोटरसाइकिल, सिटी रिक्शा, ठेला रिक्शा और पैदल चलने वाले आ जा सकते हैं दूसरी ओर स्टेशन से दक्षिण और के जे 63 से उत्तर भी प्रयाप्त जमीन है वहां भी लाइट आर० ओ० बी० बनाया जा सकता है, इस के निर्माण से शहर में जाम की स्तिथि बहुत हद तक नियंत्रण में आ जायेगी, इस क्षेत्र में रेलवे को जमीन प्रयाप्त है। सुभाष चौक स्थित के जे 65 पर चार दिशाओं की ओर जाने वाले फ्लाईओवर का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर हो। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर हो रहे यात्री शेड का विस्तार FOB तक किया जाए।
वही सचिव रमेश सिंह ने कहां कि जल्द इस दिशा में उचित कदम उठाया जाए ताकि नागरिकों को आसानी होगी नहीं तो नागरिक संघर्ष समिति लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन करने पर विचार विमर्श करेगी।
वही इस मौके पर शाहजहां शाद, रमेश सिंह, राशिद जुनैद, राहिल खान, गुड्डू अली, ब्रजेश राय, गालिब आज़ाद, अरुण कुमार निराला सहित अन्य थे।
0 टिप्पणियाँ