फारबिसगंज : किशनगंज से पटना लौटने के दौरान जदयू के बिहार विधान परिषद के सदस्य फ़ारबिसगंज हाइवे पर युवा जदयू जिलाध्यक्ष अरवाज रजा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।   
वही खालिद अनवर के साथ बैठकर युवा जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र की जनसमस्याओं व आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भी विचार विमर्श किया।

  मौक़े पर मौके पर युवा जिलाध्यक्ष के अलावा जदयू के खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नौसाद आलम,
आदित्य कुमार, मुख्तार आलम, सकिल, वसीम, शाहरुख़, गुड्डू उर्फ़ इस्तियाक, इम्तियाज़ भारती, इत्यादि मौजूद थे।