बिजली बिल बकायदारो को लेकर  विभाग मार्च महीने मे सभी उपभोक्ताओं से वसूली करने की मुहीम मे लग गयी हैं विदित हो की मुख्यालय से सभी उपभोक्ताओं का शत प्रतिशत बकाया बिल वसूलने का लक्ष्य दिया गया हैं।जिस सन्दर्भ में फारबिसगंज डिवीजन ऑफिस से 130 लोगो की टोली हरेक क्षेत्र के लिए बनाई गयी है जो कि सभी उपभोक्ताओ के द्वार तक जा कर बकाया बिल वसूल रहे हैं फरबिसगंज कार्यालय मे हो रही राजस्व संग्रह को लेकर बैठक मे उपस्थित कार्यपालक अभियंता श्री विभाष कुमार ने बताया की सभी क्षेत्र के कनीय अभियंता को निर्देशित किया गया हैं की सभी उपभोक्ताओं से संग्रह व दोष पूर्ण ऊभोक्ताओं पर प्रार्थमिकी करने का निर्देश हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 886 उपभोक्ताओं का बकाया के कारण लाइट काट दिया गया हैं बाकी उपभोक्ताओं   पर सूची वार करवाही की जा रही है तथा उपभोक्ताओं के सुविधा को देख्ग्ते हुए कार्यालय,मीटर रीडर अथवा ऑनलाइन जमा करने की वव्वस्था की गयी हैं ।
बैठक में सहायक विधुत अभियन्ता कोमल कुमारी, कनीय अभियंता कैलाश कुमार,अमित राज, मो:सारिक,पुनिता कुमारी,विवेक कुमार साहित विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे।