फारबिसगंज में नए एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा का अभिनंदन व खुसरू सिराज का विदाई समारोह का आयोजन मॉर्निंग वॉक वर्कर्स के द्वारा अभिनंदन बैंक्विटक हाँल फारबिसगंज में संजय कुमार उर्फ डब्लू की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस अवसर समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने भाग लिया, जिसमें नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी, रेणू वर्मा, चांदनी  सिंह, वाहिद अंसारी, रमेश सिंह, प्रताप मंडल,रजत रंजन साह,प्रेम केशरी,अधिवक्ता भोला साह,समसाद, रासीद,पिन्टू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान महज 10 महीनों में खुसरू सिराज के द्वारा किए गए कामों की जमकर तारीफ की गई वही निकट भविष्य में प्रमोशन लेकर बड़े पर आने की बातें की गई साथ ही नए डीएसपी मुकेश कुमार साह जो पहले फारबिसगंज थाना अध्यक्ष के रुप रह चुके है वैसे स्थिति में फारबिसगंज का अनुभव अच्छी खासी है हालांकि दायित्व बड़ा है। वहां उपस्थित लोगों ने फारबिसगंज में लगने वाली जाम की समस्या से अवगत कराया और लॉ एंड ऑर्डर को बखूबी कड़ाई से लागू करने की बात कही ।