राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 09 बिहटा (पटना) द्वारा वार्षिक कैलेन्डर-2023-24 के तहत रेल दुर्घटना के अवसर पर राहत बचाव कार्य हेतु दिनांक 18.02.2024 को समय 09:30 बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पूरब न्यू स्क्रैब डिपो, लाईन सं0-25 नियर सोने लाल गुमटी के पास संयुक्त मॉक ड्रिल किया गया।उक्त मॉक ड्रिल में एन०डी०आर०एफ०, 09- बिहटा (पटना)/जी०आर०पी० / आर०पी०एफ० / स्वास्थ्य विभाग तथा स्कॉउट एवं गाईड के टीम द्वारा किसी भी प्रकार की ट्रेन दुर्घटना होने पर आपदा/राहत बचाव कार्य के सभी पहलुओं पर सभी स्टेक होल्डरस के साथ मॉक ड्रिल कर किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य घायल व चोटिल व्यतियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, संलग्न एजेंसियों का रेस्पोंस / समन्वय के साथ कार्य करना है।