जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अररिया श्रीमती इनायत खान, भा. प्र.से, के दिशा निर्देश के आलोक में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मतदाता जागरूकता के लेकर चलाये जा रहे विभिन्न SVEEP गतिविधियों के क्रम में दिनांक 12.02.2024 एवं 13.02.2024 को सुश्री शैलजा पांडे, भा. प्र.से. अनुमंडल पदाधिकारी, फारबिसगंज के मार्गदर्शन में दो दिवसीय "वसंतोत्सव 2024" के तहत अनुमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रगान के पश्चात बच्चों ने रंगारंग मार्च पास्ट निकाला। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बच्चों द्वारा खेल शपथ व मतदाता जागरूकता का शपथ लिया गया। दो दिनों तक चले इस आयोजन में फारबिसगंज अनुमंडल के तीनों प्रखंडों फारबिसगंज, नरपतगंज एवं भरगामा के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के बीच बालक व बालिका वर्ग सीनियर एवं जूनियर में कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेल में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अनुमंडल प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 लिखा हुआ टी-शर्ट दिया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजयी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुश्री अंकिता सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी फारबिसगंज, नरपतगंज एवं भरगामा तथा प्रखंडों के विभिन्न पदाधिकारी व अनुमंडल कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ