फारबिसगंज:-- फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर अच्छी खबर आई है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजनान्तर्गत से तीन करोड़ 15 लाख की लागत से बने  तीन सड़क का एक समारोह आयोजित कर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने लोकार्पण किया। विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने प्रखंड के मटियारी भटियाही से मुस्लिम टोला तक बनने वाले सड़क का लोकार्पण किया। इसी दौरान एक समारोह आयोजित कर कुसमाहा में दो सड़क का लोकार्पण किया गया।इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा फारबिसगंज कुर्साकांटा सड़क मार्ग से गांव तक जाने वाली तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया है। इस इलाके के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा जल्द ही फारबिसगंज कुर्साकांटा सड़क पर भी बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने ने बताया कि फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र  में सड़कों का जाल बिछेगा। प्रखंडों में लंबित सड़क निर्माण के कार्य लगातार जारी है। सभी सड़कें प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाई जाएंगी। इसके लिए राज्य सरकार,केंद्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर पैसे का आवंटन किया है। उन्होंने बताया की आने वाले दिनों में फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में ली अकादमी हाई स्कूल रोड में दुर्गा मंदिर चौक से कोसी कालोनी तक नाला निर्माण, हलहलिया पंचायत वार्ड संख्या एक में बजरंगदल मंदिर चौक से स्कूल चौक तक सड़क निर्माण, फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत में ट्रेनिंग स्कूल चौक से चमड़ीया गोला होते हुए देवराहा बाबा रोड तक सड़क और नाला निर्माण। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में राजेंद्र चौक से पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए कस्टम आफिस तक 40 फीट चौड़ा कालीकरण सड़क निर्माण कार्य एवं नाला निर्माण कार्य। लहसुनगंज खवासपुर सड़क मार्ग में पनार नदी पर पुल निर्माण कार्य। होने जा रहा है।