फारबिसगंज में पहली बार दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पे होने वाले डांडिया महोत्सव के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को माननीय विधायक मंचन केशरी,तेरापंथ महिला मंडली,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,कलवार महिला मंच तथा प्रायोजक एवं कमिटी के सदस्यों द्वारा हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया! इस कार्यक्रम के आयोजक आलव्या दी मिस्ट्री फिटनेस एकेडमी एवं प्रबंधनकर्ता पाई वर्ल्ड स्कूल है
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमिटी के सदस्यों ने बताया कि आगामी 21 अक्टूबर 2023 को स्थानीय तेरापंथ भवन में आलव्या दी मिस्ट्री फिटनेस एकेडमी द्वारा भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन शाम के 6बजे से किया जा रहा जहां गरबा नृत्य के साथ साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जानेमाने संगीतकार एवं बैंड का लुफ्त उठा सकते तथा फ़ूड एवं गेम स्टाल का आनंद लेसकते!!आयोजन कमिटी ने बताया की गरबा नृत्य एवं पोसाक के प्रतियोगिता में विजय होने वाले प्रतिभागियो को सम्मानित भी किया जाएगा!!
मौक़े पर विधायक मंचन केशरी ने कमिटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में ऐसे आयोजन समाजिक एवं व्यावहारिक ज्ञान के लिए जरूरी है,ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करती है! मौक़े पे उपस्थित प्रकाश दास इंद्रा अरोरा, रश्मि अग्रवाल,अजय अग्रवाल,सरिता सेठीया, कुशुम भंसाली, बिना बैद,अनीता अग्रवाल, अंजू गोयल, रश्मि अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल,रजनी जायसवाल, शिवांगी भगत, बेबी भगत, पम्मी भगत,प्रियंका भगत,गुड़िया भगत,अमित गौतम,आजाद शत्रु,आदित्य भगत, कार्तिक कुमार, करण सिंह, नविन कामत, कोमल गोयल, निशांत गोयल प्रेम केशरी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ