हरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

अररिया: जिले के फारबिसगंज थानाक्षेत्र के हरिपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक में गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक घर से 345 ग्राम ब्राउन सुगर,15 हजार के म्यांमार देश की करेंसी,एक देशी कट्टा,एक युएसए निर्मित पिस्टल,एक लंबी मास्केट,13 जिंदा कारतुस,11 फायर किया हुआ कारतुस,एक स्पोर्ट्स कार,दो हेवी बाईक,3 मोबाइल फोन,सिम कार्ड और अन्य सामाग्री बरामद किया है।
इस मामले में मौके से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक अन्य भागने में सफल रहा। इस मामले में अन्य दोषियों को पुलिस द्वारा पकड़ने की कोशिश की जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए फारबिसगंज के दंडाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा तस्करी पर लगातार अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।