सोमवार को जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप अररिया डीएम इनायत खान व एस अशोक कुमार सिंह ने की । 
 डीएम ने मौके पर कहा कि मुहर्रम, पूर्व की भांति सभी लोग शांति, प्रेम एवं भाईचारे और सद्भाव के साथ मनाएं ।
   जिलाधिकारी ने कहा की किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचें। क्षेत्र में घटित होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल उपलब्ध करावें, ताकि ससमय विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। 
    सोशल मीडिया में फैलाए जाने वाले अफवाह की खबरों पर ध्यान ना दें, साथ ही भ्रामक एवं सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले पोस्ट की जानकारी अविलंब स्थानीय थाना, माननीय जनप्रतिनिधि, प्रखंड स्तरीय अधिकारी को निश्चित रूप से दें। 
       संपन्न बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों , सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने जिलाधिकारी का समर्थन करते हुए कहा कि मुहर्रम, शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जायेगा । 
   उपस्थित लोगों ने कहा कि हम सभी जिला प्रशासन द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे । यातायात एवं जल-जमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए जुलूस मार्ग निर्धारित करने का अनुरोध किया गया। जिस पर तत्क्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
  जिला शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित सम्पूर्ण जिले के  जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी तथा समाजसेवी के उपस्थित होने की जानकारी विज्ञप्ति जारी कर दी गई।