बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजना, युवा उद्यमी के तहत जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप एनएच 57 एलआइसी के बगल स्थित नये टू व्हीलर रिपेयरिंग व वर्कशॉप का उद्घाटन अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया. इस नये टू व्हीलर वर्कशॉप का उद्घाटन करने के बाद मुख्य पार्षद ने कहा कि महादेव चौक पर ऐसे वर्कशॉप की काफी जरूरत है. यहां पर कई बाइक कंपनी के शोरूम पहले से ही मौजूद हैं. यह हाईटेक वर्कशॉप खुलने के बाद बाइक मालिक को अपने टू व्हीलर की सर्विसिंग व मरम्मतीकरण के लिए भटकना नहीं होगा. इस वर्कशॉप में बाइक सर्विसिंग के लिए अत्याधुनिक मशीन भी लगाया गया है. मालूम हो कि बिहार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में सूक्ष्म व लघु उद्योग को बढ़ावा देना है. इस योजना में गरीब युवाओं को उद्योग क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए सरकार द्वारा आसान तीन किश्तों में कुल 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. जिसमें 05 लाख रुपये ऋण के तौर पर मिलते हैं व 05 लाख रुपये सरकार उन्हें अनुदान के रूप में देती है. युवा उद्यमी के तहत दिए गए ऋण राशि पर जरूरतमंद युवाओं को सरकार के अनुसार 01 प्रतिशत का ब्याज देय होता है. वहीं पिहु परी टू व्हीलर वर्कशॉप के प्रोपराइटर सह मालिक राजीव कुमार ठाकुर उर्फ गोपाल ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां सभी प्रकार के बाइक, स्कूटी, इ-रिक्शा की सर्विसिंग-रिपेयरिंग व मोटर पार्ट्स की सुविधा उचित मूल्यों पर उपलब्ध है. आने वाले ग्राहकों के लिए कई विशेष सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है. मौके पर अररिया नप वार्ड संख्या 15 के नगर पार्षद प्रतिनिधि दीपक झा उर्फ डब्लू झा, भाजपा के पूर्व जिला महिलाध्यक्ष सह समाजसेवी महिला सुष्मिता ठाकुर, इंजिनियर अमन पिया, वीरू ठाकुर, सैम सोनू, पप्पू पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.