फारबिसगंज के डीएसपी खुशरू सिराज के नेतृत्व में फारबिसगंज के गुदरी मोहल्ला वार्ड 14 में रविवार की शाम प्रतिबंधित लॉटरी के पुराने व चर्चित अड्डे पर छापेमारी में मो. समीद , मो. जमशेद , मो. जाकिर हुसैन , मो. ताज अंसारी और मो. अरमान को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है । इनके पास से 23000 लॉटरी टिकट , 04 पीस मोबाईल के अलावे 7980/- रुपए बरामद किए गए हैं । इस बावत कांड सं 671/23 दर्ज किया गया है ।
चर्चाओं पर यकीन किया जाय तो फारबिसगंज धर्मशाला चौक के सटे क्षेत्र में भी कुछ समय पहले इसी प्रकार की पुलिस कारवाई में भी पकड़े गए सभी छोटे प्यादे जेल गए पर काउंटर संचालक ना तो पकड़े गए और ना हीं दर्ज प्राथमिकी में उनके नाम आए ठीक इसी प्रकार ताजा मामले में भी इसकी हीं पुनरावृत्ति होने से अटकलें तेज हो चली है की छोटी मछलियों पर कारवाई के पीछे बड़ी मछलियों से आगे की लाइन सेटिंग व पूर्व की भांति मोटी रकम उगाही के सुनियोजित साजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता ?