फारबिसगंज:- करण ने बताया कि ओडिसा के बालासोर इलाके में हुए ट्रैन हादसे में मरने वालों की संख्या कम से कम 280बताई जा रही है।जबकि घायलों की संख्या 900 से ज्यादा है। करण कुमार पप्पू ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे हादसों पर पहले के रेल मंत्री इस्तीफा दे देते थे।लेकिन वर्तमान सरकार में शर्म नही बची है इसलिए अपने कुर्सी को नही छोड़ना चाहता है।करण ने बताया कि रेलमंत्री जो दावा किया था की खास स्किम कवच से ट्रेनों के हादसों की संभावना बेहद कम होगी।बेपटरी होने की संभावना भी शून्य हो सकती है।कवच में भी कांड हो गया।करण ने बताया कि मोदी सरकार के लिए बस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में ही इंसान चलते है।अगर रेलमंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो वो अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे।
0 टिप्पणियाँ