पटना/औरंगाबाद,2.6.2023

भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड बीआरबीसीएल,(एनटीपीसी लिमिटेड एवं रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम) की नई पहल “कल की और उज्ज्वल भविष्य की ओर” कार्यक्रम का आयोजन नवीनगर, औरंगाबाद स्थित सोन ऊर्जा परिसर में  किया जा रहा है।

नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बीआरबीसीएल में 01जून 2023 से 28 जून 2023 तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इस बहुआयामी कार्यशाला का उद्घाटन श्रीमती डी रत्नाकुमारी, अध्यक्षा, सुजाता लेडीज क्लब, पूर्वी क्षेत्र – 1, मुख्यालय, एनटीपीसी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बालिका सशक्तिकरण को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा, जो 28जून 2023 तक चलेगा।