बिहार के रहने वाले और तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी करुणा सागर रविवार राजधानी पटना में राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपस्थिति में उन्होंने राजद की सदस्यता दिलाई गई है। अब करुणा सागर सियासत के मैदान में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे है। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई आरजेडी के कई दिग्गज मौजूद रहे। इस दौरान तेजस्वी यादव केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।