फारबिसगंज:-शुक्रवार को बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंसनर भवन में की गई ।बैठक की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने किया जबकि मंच संचालन उप सचिव सह मीडिय प्रभारी बिद्यानंद पासवान ने किया ।बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सदस्यों ने भगवान बुद्ध को नमन किया ।सच्चिदानंद मेहता,बिश्वनाथ पासवान,हरिशंकर झा आदि वक्तायों ने भगवान् बुद्ध की जिवनी पर बिस्तार से प्रकाश डाला, तथा उन्हें शांति का प्रतीक बताया । बैठक में सचिव मधुसूदन मंडल ने आय व्याय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया ।सभापति उमेश प्रसाद वर्मा जी ने सदस्यों की संख्याँ बढ़ाकर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया ।नये सदस्य के रूप में सूर्यकांत ठाकुर ने सदस्यता ग्रहण की जिसे तालियों की गरगराहट से स्वागत किया गया ।बर्षात के मौशम को आते देख  भवन तक आने जाने में कठिनाई के मद्देनजर उप सभापति सच्चिदानंद मेहता ने नगर परिषद के मुख्य पार्षद बीणा देवी से टेलीफोन पर बात किये,उन्होँने एक महिने के अन्दर सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिए ।ऊँचबिद्यालय रमैय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कृत्यानंद झा एवं ढोलबज्जा निवासी मो इलीयास के निधन की जानकारी होने पर दो मिनट का मौन रखा गया । सभापति के भाषणोंपरान्त बैठक की कार्यवाही समाप्त कर दी गई ।मौके पर उमेश प्रसाद वर्मा,सच्चिदानंद मेहता,मधुसूदन मंडल,बिद्यानंद पासवान,शान्ति कुमारी,हरिशंकर झा,सत्यदेव प्रसाद यादव,बलराम बनर्जी,लालाकलानंद प्रसाद,दयानंद यादव,जगन्नाथ मंडल,बिश्वनाथ पासवान,सूर्यनारायण पटेल,सूर्यकांत ठाकुर,लखन लाल,रूद्रानंद झा आदि मौजूद थे ।