बड़ी खबर अररिया से आ रही है, जहां मिड डे मील में सांप मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। इस बाद की जानकारी मिलने के बाद स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 100 बच्चों ने मध्याह्न भोजन खा लिया था इसके बाद पता चला कि उसमें सांप मिला है। आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए फारबिसगंज स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जोगबनी नगर परिषद के अमौना माध्यमिक विद्यालय का है।
हर दिन की तरह स्कूल में पढाई के बाद बच्चों को मिड डे मील परोसा गया था। करीब 100 से अधिक बच्चे खाना खा चुके थे इसके बाद जानकारी मिली की मध्याह्न भोजन में सांप का बच्चा मिला है। इस बात की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिजनों में मिली सभी आनन फानन में स्कूल पहुंच गए और बच्चों का हालचाल लिया।
मिड डे मील का खाना खाने वाले सभी बच्चों को आनन फानन में फारबिसगंज स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, एनजीओ के माध्यम से स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसा जाता है। वहीं प्रधानाध्यापक ने बताया कि एनजीओ शुरू से ही लापरवाही बरत रही है हमलोगों ने कई बार विभाग को इसकी शिकायत की है कभी मेनू के हिसाब से खाना नही दिया जाता है कभी खाना में कीड़ा मकोड़ा निकल जाता है । पूर्व में मटियारी में छिपकली निकला था ।एनजीओ पर इस तरह के कई गंभीर आरोप लगाया गया है । इस मामले में बिहार के मुख्य सचिव ने इंडिया न्यूज लाइव के खबर पर लिया संज्ञान शिक्षा विभाग के सचिव को इंडिया न्यूज लाइव के न्यूज का लिंक भेज कर दिया जांच के आदेश ।
अब देखना है कि इस मामले में क्या करवाई होता है ? या फिर मामला फाइलों में ही सिमट कर रह जाता है । हम इस पर आपको आगे भी लगातार अपडेट देते रहेंगे बने रहे हमारे साथ धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ