मुख्य सचिव बिहार के निर्देश पर एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला के नेतृत्व में रेफरल रोड स्थित कई अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में ताबड़तोड़ छापेमारी से फर्जी डिग्रीधारकों में हड़कंप ।अररिया अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश चंद्र दिवाकर एवं एसडीपीओ राम पुकार सिंहके नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह एवं दर्जनों पदाधिकारी के साथ अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यवाही की गई है। इस दौरान गालिब मिर्रोजा रोड, बापू मार्केट, हॉस्पिटल रोड, स्थित दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई। जांच की भनक लगते ही अल्ट्रासाउंड सेंटर का सटर बंद कर संचालक फरार हो गए। जिसके बाद उन सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। इस दौरान करीब दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील किया गया।
0 टिप्पणियाँ