अररिया:-प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पिपरा के वार्ड नंबर 7, बाढ़ आश्रय भवन परिसर में जिला ग्रामीण विकास विभाग अररिया के निर्देशानुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (ग्रामीण) प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई प्रखंड फारबिसगंज, ठोस एवं तरल अवशिष्ट एसएलडब्ल्यूएम कार्य हेतु नवनियुक्त स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षक रामबाबू डीआरपी अररिया के द्वारा दिया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय मुखिया गणेश लाल मंडल ने किया! स्वच्छाग्रही उमर अली ने कचरे का उचित प्रबंधन के संबंध में बताते हुए गिला एवं सूखा कचरा के संबंध में बताया! कचरे को कूड़ेदान में ही डालें इधर उधर न फेंके! घर में दो कूड़ेदान रखें! गिला कचरा को हरे रंग के कूड़ेदान में एवं सूखा कचरा को नीले रंग के कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया! कार्यक्रम का संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक विकास कुमार सिंह किए! कार्यक्रम में नवीन कुमार पीआरएस, जीपीआई सदस्य, अनिल बैठा, मुकेश मंडल, सुशील गिरी, गोविंद मंडल, तरुण मंडल, बेचना, मोo कमरुद्दीन, किरण देवी, रजिया, मनोहर साह, दुर्गानंद, मजेरून, शंभू मंडल, रामानंद गिरी, मोo जमरूल,चंबल, जमरूल सहित कुल 13 वार्डों के करीब 31 नव नियुक्त स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया!
0 टिप्पणियाँ