बिहार प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्षों की बैठक प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जबकि संचालन युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने की। इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश राजद के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिस तरह से आज देश में मुद्दों और जनता के सवालों पर केंद्र सरकार जुमलाबाजी और भ्रम की राजनीति कर रही है, उसके खिलाफ युवाओं को गोलबंद होना आवश्यक है। इन्होंने युवाओं से जनता से जुड़ाव के लिए आंदोलन और संघर्ष के साथ-साथ उनके सुख-दुख में खड़े होने की बातें कही।
बैठक में संगठन की मजबूती तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी और महंगाई बढ़ाने वाली नीतियों का विरोध करने तथा संघर्ष के कार्यक्रम को कल प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में विस्तृत रुप से चर्चा करके तय की जाएगी। बैठक को बिहार सरकार के मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, वृषण पटेल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद कामरान, मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव ,विधान पार्षद कारी शोऐब, प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद सहित युवा राजद के सभी जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ