अररिया जिला के बौसी थाना अन्तर्गत हत्या के मामले में पुलिस की सफलता, 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त गिरफ्तार।
अररिया जिला के बौसी थाना अन्तर्गत दिनांक- 27.05.2023 को बौसी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मो० तरिकुल, पे० स्व० मो० जुबेर आलम, सा० इसहाक टोला, करंकिया वार्ड नं0 08,थाना बौसी, जिला अररिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफतारी के लिए बौसी पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान के कम में बौसी पुलिस के द्वारा इस घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त नरेश मंडल, पे० भीम मंडल, फरकिया, वार्ड नं0-01, थाना बौसी, जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त दो देशी कटटा के साथ 315 बोर का 5 खोखा 315 बोर का 9 गोली एवं मृतक का रियलमी का ब्लु रंग का मोबाईल बरामद किया गया है। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

बरामदगी:- 01. देशी कट्टा - 02
02. जिंदा कारतूस - 09
03. खोखा 05 04 मोबाईल- 02