छपरा में बीते दिनों शराब की खोज में लगा ड्रोन अचानक छपरा के बिचला तेलपा से गायब हो गया था. इसको लेकर उत्पाद विभाग इसकी रिकवरी के लिए लगातार सर्च अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में आज रविवार को लगभग 200 जवान और तीन ड्रोन कैमरे की गई. पूरे दिन छपरा के दियारा इलाके में सर्च अभियान जारी रहा. यह ड्रोन पटना से जिले में निरीक्षण के लिए ड्रोन उड़ाया गया था ताकि शराब धंधा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस सर्च अभियान में सदर एसडीएम संजय कुमार राय और उत्पाद अधीक्षक रजनीश लगातार सक्रिय रहे और जवानों का नेतृत्व कर उन्हें दिशा निर्देश देते रहे. गौरतलब है कि 4 मई को सारण के दियारा इलाके में शराब की टोह के लिए यह स्पेशल ड्रोन निगरानी के लिए भेजा गया था. ड्रोन छपरा के दियारा इलाके में निगरानी करता हुआ अचानक से गायब हो गया था.
0 टिप्पणियाँ