पप्पू यादव ने किया बेगूसराय के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत लगी आग में जल कर राख हुए 200 परिवारों की मदद करते हुए बताया कि भीषण गर्मी में बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड अंतर्गत सिहमा के पथला टोला में अगलगी की बड़ी घटना हुई थी। इस घटना में लगभग 200 परिवारों का घर जलकर राख हो गया। आज हमने घटनास्थल का जायजा लिया। और वहां 200 लोगों को साड़ी और लूंगी तत्काल हमने दिया। इसके अलावा हमने गुरु भाई वीरेंद्र जी के साथ मिलकर वहां 5 चापाकल के लिए 50 हाजार वमदद किये। और उन तीन बेटियों को  ₹25-25 हजार रुपए दिए, जिनकी अभी शादी होने वाली थी। 
इस विभीषिका के शिकार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आनंद मार्ग की ओर से 15 दिनों तक शिविर लगाकर भोजन की व्यवस्था की गई है। हम किसी भी लोगों को भूख से मरने नहीं देंगे। भले यहां के सांसद हिंदुत्व ला रहे हैं, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की सूध लेना भी उन्हें गवारा नहीं है। अगर हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए सबों तक लगातार मदद पहुंचाते रहेंगे।