फारबिसगंज में सरपंच साहब के उपनाम से चर्चित व जुम्मन चौक निवासी मो० यूसुफ साहब अब नहीं रहे। उनके जनाजे की नमाज असर के नमाज के बाद ( 04 बजे अपराह्न ) मटियारी क़ब्रिस्तान में अदा की जायेगी । मरहूम भाई ऐनुल के बड़े भाई और वर्त्तमान में फारबिसगंज प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष शमशेर उर्फ उजाले के बड़े अब्बू दिवंगत आत्मा के घर पहुंचकर बड़ी संख्यां में लोगों ने उनका दीदार किया एवं पीड़ित परिजन की हौसला अफ़जाई की ।