दूसरे प्रदेश में तीन गोल्ड मेडल बिहार को, उसमें से दो मेडल सहरसा की बिटिया के नाम !!
#मध्यप्रदेश में आयोजित नेशनल डांस सोपर्ट्स चैंपियनशिप में, सहरसा की रोहिणी सिंह ने नृत्य में हासिल किया गोल्ड मेडल ! बिहार के कलाकारों ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किया, जिसमें सहरसा की दो बेटियों ने गोल्ड मेडल जीत कर सहरसा का सीना किया चौड़ा ! वहीं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह व दादा ठाकुर ने कहा कि प्यारी भतीजी रोहिणी सिंह और वैभवी को अथाह शुभकामनाएँ और अंतहीन आशीर्वाद ! इस बड़ी कामयाबी के लिए, स्ट्रीट डांस एकेडमी के संस्थापक अनुज नवीन भाई को हृदय से आभार और अनंत आशीर्वाद !!