इंडियन नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउन्सिल ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नेहा सिरोही भारतीय चार सालों से बेसहारा बच्चों को स्वास्थ्यऔर शिक्षा के बारे में जागरुक कर रही है साथ में बेसहारा बच्चों को खाना खिलाना प्राथमिक शिक्षा देना इत्यादि |
नेहा सिरोही जी कहना है कि बच्चे हमारे समाज और देश का अहम हिस्सा है इनको स्वास्थ्य और शिक्षा के द्वारा उनको अच्छा नागरिक बनाया जा सकता है जो समाज और देश के लिए अच्छा काम कर सके |
यह लगतार अलग अलग जगह पर जकार जरुरतमंद बच्चों को किस तरह से आगे बढ़या जाए उसके बारे में सोचती है और आगे बढ़ने में जितना उनका योगदान वो कर सकती है कर रही है और आगे भी करती रहेगी |
संपर्क क्रांति परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव विनायक शर्मा जी का और पुरी टीम का तहदिल से धन्यवाद करती हूं, मेरे काम को सराहा और मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित किया|
नेहा सिरोही जी और उनकी पुरी टीम 41 सप्ताह से हर वीरवार और शनिवार को स्वस्थ खाना व प्राथमिक शिक्षा दे रही है | उनका कहना है कि ये मेरे अकेले से नहीं बल्कि हमारी सभी मातृ शक्ति के सहयोग से हो पा रहा है मैं उन सभी मात्र शक्ति का भी धान्यवद करती हूं जो कंधे से कन्धा मिलाकर बच्चों की सेवा कर रही है | जिसमें श्रीमती रचना मल्होत्रा जी, पूनम जी, मिथलेश जी, शशि पोडर जी, शशि जी, नीलम जी, कीर्ति जी, सरिता यादव जी, मंजू जी, मोनिका जी, विधि जी, रज़िया सुल्ताना जी, रत्ना जी, अनीता कोल जी, सुमन जी है |
मैं कहना चाहूंगी की जरूरत नहीं की मदद के नाम पर ज्यादा समान या पैसा दिया जाए हमें केवल उनके साथ मिलकर जितना हम कर सकते हैं करना चाहिए और उनको हौंसला देना चाहिए कि आप पढ़लिखकर एक अच्छा इंसान बन सकते हैं | आपने उनको ये विश्वास दिलाना है| मुझे विश्वास है सभी बच्चे पढ़लिखकर समाज वी देश का नाम रोशन करेंगे |
जय हिंद जय भारत
Mukesh Sirohi
National President
Indian National Human Rights Council of India
0 टिप्पणियाँ