अररिया मंडल कारा में कैदी छोड़ने गए सिकटी थाना के होमगार्ड के जवान कैदी को पहुचाने जब जेल गए तो जेल के सिपाही मिथुन ने बुरी तरीके से मारपीट किया गया । जेल के सिपाही की पिटाई से होमगार्ड के जवान बुरी तरह से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया साथ ही अररिया थाना में जेल के सिपाही के विरुद्ध मुकदमा (277/23) दर्ज कराया गया । आपको बता दें कि मिथुन वही सिपाही है जो हमेशा विवादों से घिरे रहते है कभी कैदी को पीटने का मामला आता कभी अवैध हथियार अपने पत्नी को देकर ऑफ ड्यूटी वर्दी पहन कर सेल्फी खिचतें नजर आते हैं।
एक ही जगह लग्भग छह साल से पदस्थापित सिपाही मिथुन कुमार के विरुद्ध मुख्यमंत्री बिहार,मुख्य सचिव बिहार आदि वरीय पदाधिकारी के आदेश के वावजूद आज तक कोई करवाई नही हुई ।
वहीं इस मामले में चौकिदार अमीत का कहना है कि मैं चौकिदार अमीत कुमार पासवान सिकटी थाना में कार्यरत हूँ। दिनांक 26/03/2023 को समय संध्या 6:30 बजे चौ० शंकर पासवान चौ० प्रकाश पासवान चौ० अनमोल पासवान चौ० पंचानन्द्र ऋषिदेव के साथ अररिया कोर्ट के लिए सिकटी थाना अप्राथमीकी सं. 01/23 एवं सिकटी थाना कांड संख्या 80/23 को अभियुक्त को लेकर कैदी स्कॉट में प्रस्थान किया था। न्यायलय में कैदी को उपस्थित करा कर आदेशानुसार उपरोक्त सभी-चौकीदार अररीया जेल समय संध्या 6:90, कैदी जमा करने पहुचे। जेल के अन्दर दुसरा गेट पर पहरा के द्वारा सभी चौकीदार एवं कैदी को अन्दर कर लिया गया। कागजी प्रक्रिया शुरू किया। इसी क्रम मे गेट पर खड़े एक पुलिस जवान जिनके पास गेट का चाभी रहता है वह मुझे बाहर विस रुपैंया दिया और पानी का बोटल लाने को कहा। उसके कहने पर मैं बाहर चला गया। जब मैं वापस अन्दर आया। तब में खड़ा जवान जिसको मैं पहचान सकता हूँ। में मुझे अनाप- सनाप बोलते एक दिविल हुए मुझे डांटा से मारते हुए वे कि तुम बाहर क्यो गया। मैनें बोला की पुलिस वाले जवान ही पानी लाने बाहर भेजा था जिसमे मुझे छति एवं बाजु में गंभीर चोट आयी। मैं गिर-गाते रहा। लेकिन वह पुलिस जवान नहीं माने। मैं किसी तरह आपना जान बच कर सदर अस्पताल में ईलाज करवाया।
0 टिप्पणियाँ