फारबिसगंज (अररिया), नायी समाज फारबिसगंज के द्वारा जननायक स्वतंत्रता सेनानी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी की सौ वीं जयंती मंगलवार को जेपी सभा भवन में आयोजित की गई। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुजन मुक्ति पार्टी के नेता विद्यानन्द पासवान ने किया जबकि संचालन समाज के संरक्षक मुन्ना ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नप के मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, जदयू नेता किशोर राय उपस्थित थे।
इस मौके पर नायी समाज के साथ ही उस्थित सभी लोगो ने जननायक के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हे शत शत नमन किया।
मौके पर वक्ताओं ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के सादगी भरी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की मांग की।
इस अवसर पर नायी समाज के प्रतिनिधियों ने नप के मुख्य पार्षद से मांग किया कि वे अपने स्तर से नप क्षेत्र के विद्यालयों में जननायक के तस्वीरों को लगाने का पहल करें साथ ही एक जननायक के नाम से सभा भवन नायी समाज को आवंटन करे।
मौके पर ही नप मुख्य पार्षद ने किये गये मांगो पर अतिशीघ्र अमल करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सोने लाल ठाकुर, ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, सत्यनारायण ठाकुर, सचिव मनोज ठाकुर, देवनाथ ठाकुर, छेदी ठाकुर, किशोर ठाकुर, मिथलेश ठाकुर, रमेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, सन्नी ठाकुर, रॉकी उर्फ नन्दन ठाकुर, रंजीत ठाकुर, आप नेता अबुलेश अंसारी, राजद नेता राजा अली, उमाशंकर उर्फ बुल बुल यादव, राजेन्द्र मंडल आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ