मेक इन इंडिया व वोकल फॉर लोकल जैसी कई योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित कर रही है. कौशल विकास कर उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रही है. सरकारी नौकरियां देने के लिए भी सरकार लगातार काम कर रही है. इसी दौरान पटना में आयोजित रोजगार मेला में नौकरी के लिए सौंपे जा रहे नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री साल 2023 के पहले रोजगार मेला व अभी तक के तीसरे रोजगार मेला में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान सरकारी विभागों व विभिन्न संगठनों में नवनियुक्त 71 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया. साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवाओं व उनके परिवारों को शुभकामनाएं भी दी. जिसमें पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय अंतर्गत मारवाड़ी पट्टी वार्ड संख्या 17 निवासी विवेक सिंह को एसएससी परीक्षा 2020 के तहत नियुक्ति पत्र सौंप सम्मानित किया गया. जहां भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह व संसद सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। जिला मुख्यालय अररिया निवासी विवेक सिंह संजय सिंह व रिंकी सिंह के छोटे पुत्र हैं. उनके माता-पिता ने बताया कि विवेक सिंह बचपन से ही मेधावी छात्र रह चुके हैं. उनका एसएससी 2020 परीक्षा के तहत पुणे जोन के रक्षा लेखा महानियंत्रक विभाग में जूनियर सचिवालय सहायक पद पर चयन हुआ है. जिसमें शुक्रवार को प्रधानमंत्री के समक्ष पटना जोन के रक्षा विभाग के पदाधिकारी हाथों नियुक्ति पत्र उन्हें प्रदान की गई व देश के प्रधानमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस कार्यक्रम में कई मंत्री, कई सरकारी विभाग के आला अधिकारी व अधिवेशन भवन में करीब 300 से ज्यादा लोग मौजूद थे. विवेक सिंह को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उनके निवास स्थान पर बधाई व शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्हें बधाई देने वालों में उनके चाचा सीताराम सिंह, बड़े भाई अभी सिंह, शानू सिंह, पिंकी सिंह, सिंपी सिंह, राजीव रंजन सिंह, पप्पू रंजन सिंह, निरंजन सिंह, किशन भारद्वाज, रवि सिंह राजपूत, राहुल कुमार सिंह, दिनकर सिंह, अमन सिंह, सानू सिंह सहित उनके सहपाठी व अन्य शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ