बिहार में प्रशासनिक पदाधिकारियों की एक बार फिर फेर बदल की गई है। इस बार बिहार के नव प्रोन्नत आईएएस अधिकारियों को नए जगह पर पोस्टिंग की गई है। प्रशासनिक पदाधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव रहे दिनेश कुमार को गृह विभाग में पदस्थापित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बात की अधिसूचना जारी कर दी है। बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार को अधिसूचना जारी की गई. वहीं मुख्यमंत्री के आप्त सचिव  आईएएस दिनेश कुमार राय को जेल आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह अभी गृह विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।