बिहार में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो चरण में राज्य के 224 नगर निकायों में चुनाव पूरे कराए जा चुके हैं लेकिन नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अब शपथ के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। दरअसल नगर विकास विभाग के गजट प्रकाशन के बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग शपथ ग्रहण का कार्यक्रम तय करेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारियों को निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सूची नगर विकास एवं आवास विभाग को जल्द भेजने का निर्देश दिया है। साथ ही सूची आयोग को भी उपलब्ध कराने को कहा है। इसके बाद ही शपथ ग्रहण संबंधी कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से तय किया जाएगा। इस तरह नगर निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ के लिए अभी इंतजार करना होगा।
0 टिप्पणियाँ