बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, जिला अररिया के 17 सदस्यीय टीम जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी, पाली मारवाड़, राजस्थान में अपने जिला का जलवा दिखाया । बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय जंबूरी का थीम प्रोग्रेस विद पीस रखा गया था । जंबूरी स्काउट गाइड का सबसे बड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जो प्रत्येक 4 वर्ष पर आयोजित किया जाता है। 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्घाटन 4 जनवरी 2023 को भारत के राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू की गरिमामई उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल राजस्थान श्री कलराज मिश्रा, अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान श्री अशोक गहलोत के द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति जी के द्वारा स्काउट गाइड ध्वज फहराया गया ,जंबूरी पैरेट का निरीक्षण और मार्च पास्ट को सलामी दी गई साथ ही भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए राष्ट्रपति जी ने कहा कि स्काउट गाइड देश का सबसे बड़ा चरित्र निर्माण करने वाली संगठन है जिनका कार्य अद्भुत है कठिन अनुशासन एवं आत्मसमर्पण के साथ समाज की सेवा करने के लिए संगठन बधाई का पात्र है । इस जंबूरी में भारत के विभिन्न राज्यों से 37000 स्काउट गाइड और लीडर के अलावे बांग्लादेश, नेपाल, मलेशिया, श्रीलंका, भूटान, मालदीप, धाना, सऊदी अरबिया, केन्या, मडगास्कर, सिंगापुर के 1500 स्काउट गाइड लीडर्स ने भाग लिया । वहीं कार्यक्रम के समापन में केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, शिक्षा मंत्री श्री बी डी कल्ला की उपस्थिति में किया गय । इस जंबूरी में बिहार राज्य के 626 प्रतिभागियों में 18 स्काउट गाइड लीडर्स जिला अररिया से शिरकत किया। जिला अररिया के बच्चों का विभिन्न प्रतियोगिता में चयन किया गया मार्च पास्ट, लोकनृत्य, झांकी, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी, बिहार दिवस, पायनियर प्रोजेक्ट, पेट्रोल इन काउंसिल, यूथ फोरम, आदि के अच्छे प्रदर्शन हेतु बिहार राज्य के द्वारा दो मीमेंटो प्रदान कर जिला संगठन आयुक्त को सम्मानित किया गया वहीं जिला के 17 स्काउट गाइड में से 16 स्काउट गाइड ने एडवेंचर और इंटीग्रेशन एक्टिविटीज को पूरा कर बिहार में सबसे ज्यादा इंटीग्रेशन और एडवेंचर अवार्ड प्राप्त किया अवार्ड के रूप में बच्चों को प्रमाण पत्र और बैज प्रदान किए गए । इस जंबूरी में विभिन्न कार्यक्रमों का बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने कौशल और शक्ति का प्रदर्शन किया कार्यक्रम में आयोजित एडवेंचर के अंतर्गत 25 गतिविधियां, स्काउट गाइड स्किल, कैंप फायर , आजादी का अमृत महोत्सव रूट मार्च, कलर पार्टी, रंगोली, ग्लोबल डेवलपमेंट, यूथ फोरम, स्टेट गेट, लोक नृत्य, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी, झांकी, मार्च पास्ट, राज्य दिवस, अंतरराष्ट्रीय रात्रि, फैशन शो, शारीरिक प्रदर्शन, सर्व धर्म प्रार्थना, फन एक्टिविटीज के अंतर्गत 16 गतिविधि, कैंप क्राफ्ट, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, पेट्रोल इन काउंसिल, बी पी सिक्स, इंटीग्रेशन के अंतर्गत 6 गतिविधि, बैंड डिस्प्ले, वाटर गतिविधि , रात्रि हाइक जैसे अनेकों कार्यक्रम में बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया सभी कार्यक्रमों में बच्चे तौसीफ रजा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित के निर्देश में भाग लिए। जिला मुख्यालय दल , अररिया से दीपक कुमार ठाकुर, नीरज कुमार झा, दिवाकर पासवान, अभिनव कुमार झा , मो इमरान, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, अमोना से मो सब्दुल, मेहंदी हुसैन, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बारा से रवि किशन , प्रियांशु कुमार, केरला पब्लिक स्कूल, अररिया से मोहम्मद जाहिद सिद्धकी, मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आर एस से मयंक कुमार, इंदिरा गांधी गाइड कंपनी , फारबिसगंज से सपना कुमारी अनुपम कुमारी एकता रानी, रामलाल उच्च विद्यालय, हरीपुर से पिंकी कुमारी, रेहाना परवीन ने भाग लिया 15 जनवरी को बच्चे जब वापस फारबिसगंज आए तो उनके अभिभावक उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बहुत ही खुश महसूस करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया आशीर्वाद के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया राजकुमार , जिला सचिव युवराज पासवान, विद्यालय के प्रधान प्रकाश विश्वास, राजेंद्र पोद्दार, मोहम्मद इकरामुद्दीन स्काउट गाइड ने बच्चो को बधाई दी। इन बच्चों को 26 जनवरी को अररिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ