मजदूर को आयकर विभाग ने थमा दिया 14 करोड़ का नोटिस, परिवारवालों के उड़े होश




बिहार के सासाराम से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बता दें बिहार के सासाराम में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक मजदूर को आयकर विभाग ने 14 करोड़ का नोटिस थमा दिया।

दरअसल विभाग ने मजदूर को आयकर रिटर्न नहीं भरने का दोषी ठहरा दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में मजदूर का परिवार चिंतित हो गया। बता दें मजदूर का नाम मनोज यादव है। पूरा मामला करगहर थाना क्षेत्र का है। वहीं मजदूर के परिवार का कहना है कि विभाग ने उन्हें पूरे पैसे जमा करने को कहा है।

बताया जाता है कि इनकम टैक्स विभाग ने जिस मजदूर को 14 करोड़ का नोटिस दिया वह दिल्ली और हरियाणा जाकर मजदूरी करता है। सोमवार को यह खबर सामने आई कि दो दिन पहले मनोज के घर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम पहुंची और नोटिस दिया गया कि उसके नाम पर कंपनियां चल रही हैं और 14 करोड़ रुपये के आसपास का रिटर्न बाकी है। अगर उसे जमा नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

मनोज का कहना है कि दिल्ली तथा हरियाणा में जब वह काम के सिलसिले में जाता है तो उसका आधार कार्ड एवं पैन कार्ड ठेकेदारों द्वारा ले लिया जाता है, जिसमें उन्हीं लोगों द्वारा कुछ गड़बड़ी की गई होगी। रोज कमाने और खाने वाले मजदूर मनोज यादव को समझ में भी नहीं आ रहा है कि यह सब क्या है? वहीं, उसके परिजन भी हताश हैं।