5.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल में शामिल हुए गोपालगंज के मुकेश कुमार, जानिए उनके करियर का सफर...



इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की नीलामी में बिहार के गोपालगंज के तीन खिलाड़ी शामिल हुए हैं। जिसके आज यानी शुक्रवार को क्रिकेटर मुकेश कुमार पर पैसों की बारिश हुई है। बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। पहली बार गोपालगंज से कोई खिलाड़ी आईपीएल में खेलने लिए बिका है। मुकेश एक ऑटो रिक्शा चालक के बेटे हैं। परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के चलते उन पर पढ़ने और नौकरी का प्रेशर रहता था। इसके बाद भी अपनी रुचि नहीं छोड़ी और खेल जगत में मेहनत की।

कुछ ऐसा रहा उनका करियर
गोपालगंज के सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश के लिए दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच लंबी बिडिंग वॉर हुई थी, लेकिन अंत में दिल्ली ने खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई। मुकेश कुमार इंडिया ए टीम में खेल चुके हैं। इसके साथ ही इस साल तोवह भारतीय टीम में भी शामिल किए गए थे। मुकेश कुमार बचपन से ही क्रिकेट खेलने के शौकीन थे। काकड़कुंड गांव की गलियों में क्रिकेट खेला करते थे।

हालांकि, क्रिकेट में अधिक समय देने और पढ़ाई में कम समय देने पर उनके चाचा कृष्णकांत सिंह डांटते थे। पुरानी बातें याद कर कृष्णकांत सिंह बताते हैं कि मुकेश कुमार मना करने के बाद भी चोरी-छिपे क्रिकेट खेलने के लिए निकल जाता था। परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। इसलिए पढ़-लिखकर नौकरी करने के लिए हमेशा दबाव बनाया गया, लेकिन आज उसकी मेहनत और लगन ने ये साबित कर दिया कि चाह जहां पर है, राह भी वहीं है। इंडिया टीम में शामिल होने के बाद अब आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने के बाद मुकेश के चाचा की आंखें खुशी से भर आईं।