बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अररिया के जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि स्काउट गाइड की टीम 1 जनवरी 2023 को फारबिसगंज से 18 वां राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान रोहट पाली में भाग लेने के लिए रवाना होगी। राष्ट्रीय जंबूरी के बारे में बताते हुए कहा कि पूरे भारत से 35 हजार स्काउट गाइड के अलावे अंतर्राष्ट्रीय देशों से लगभग 5 हजार स्काउट गाइड इस में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 4 जनवरी 2023 को भारत की राष्ट्रपति माननीया द्रोपति मुर्मू की गरिमामई उपस्थिति में मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राज्यस्थान , अध्यक्ष माननीय मुख्य मंत्री श्री अशोक गहलोत , राजस्थान एवं एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल जैन अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड सह माननीय सांसद, राज्यसभा के द्वारा किया जाएगा। पूरे बिहार से 600 स्काउट गाइड इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं जिसमें अररिया जिला से 18 प्रतिभागी भाग लेंगे जिला मुख्यालय, अररिया से मोo तौसीफ रजा, अभिनव कुमार झा, दिवाकर कुमार, मोo इमरान, दीपक कुमार ठाकुर, नीरज कुमार झा,
केरला पब्लिक स्कूल अररिया से मोo जाहिद , मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल, अररिया आर एस से मयंक कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बारा से रवि किशन एवं प्रियांशु कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, आमौना से मोo सब्दुल एवं मेहंदी हुसैन, रामलाल उच्च विद्यालय, हरीपुर से पिंकी कुमारी एवं रेहाना परवीन, इंदिरा गांधी ओपन गाइड कंपनी, फारबिसगंज से सपना कुमारी, एकता रानी, अनुपम कुमारी जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेंगे। राष्ट्रीय जंबूरी में स्काउट गाइड जिला का प्रदर्शन राज्य में राज्य का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। विभिन्न गतिविधियों में मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फिजिकल डिस्पले, बैंड डिस्पले, फोक डांस, फॉक्स सॉन्ग, फूड प्लाजा, बिहार डे, पायनियर, एग्जीबिशन, कैंप क्राफ्ट, कैंप फायर, रंगोली, पेट्रोल इन कोंसिल, एस्टीमेसन, साहसी क्रियाकलाप, फन एक्टिविटीज, कौशल एक्टिविटीज, टेक्निकल गतिविधि, पानी की गतिविधि, पैराशूट की गतिविधि जैसे अनेकों कार्यक्रम में भाग लेंगे इन बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हुए माननीय विधायक, फारबिसगंज श्री विद्यासागर केसरी जी ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बना कर जिला का नाम रोशन करने हेतु आशीर्वाद दिया और बच्चों को मिठाई खाने के लिए राशि जिला संगठन आयुक्त को दिए, माननीय जिला शिक्षा पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड, अररिया श्री राजकुमार , जिला सचिव श्री युवराज पासवान सभी कोंशिल, कार्यकारणी के सदस्य, नगर परिषद फारबिसगंज की नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद वीणा देवी , विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक साथ ही स्काउट गाइड के अभिभावक ने भी बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए जिला का नाम रोशन करने हेतु अपना आर्शीवाद दिया। ये टीम 10 जनवरी 2023 तक राजस्थान में गतिविधि में रहेंगे और 14 जनवरी 2023 को पुनः अपने घर पर मकरसंक्रांति के पर्व को अपने घरवालों के साथ मनाएंगे।
0 टिप्पणियाँ