बिहार में IG भी नहीं रहे सुरक्षित, चर्चित आईपीएस विकास वैभव की पिस्टल हुई चोरी
बिहार में चोरों ने पुलिस महकमे के एक बड़े अधिकारी को निशाना बनाया है। मामला पटना से जुड़ा है जहां बिहार सरकार के सीनियर आईपीएस अधिकारी और आईजी विकास वैभव की पिस्टल चोरों ने चुरा ली है, विकास वैभव की जो पिस्टल चुराई गई है वह सरकारी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार को वैभव कार्यालय से पुलिस कॉलोनी में स्थित अपने आवास गए और पिस्तौल को घर के टेबल के दराज में रख दिया। उसके बाद यह पिस्तौल गायब हो गई।
आइपीएस विकास वैभव बिहार के चर्चित पुलिस पदाधिकारियों में एक हैं। कभी अपनी कार्य तो कभी बिहार को आगे बढ़ाने के लिए अपने द्वारा किये जा रहे प्रयासों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विकास वैभव फिलहाल अपने सरकारी पिस्टल को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके आवास से ही किसी अज्ञात ने उनका सरकारी पिस्टल गायब कर दिया। जब आइपीएस विकास वैभव ने गुरुवार को अपना पिस्टल निकालना चाहा तो वो उस जगह से गायब मिला, जहां उन्होंने रखा था।
मामले में घर की सफाई करने वाले होमगार्ड जवान के बेटे पर आशंका जाहिर की गई है। गर्दनीबाग पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
विकास वैभव जो 2003 बैच के आईपीएस पदाधिकारी हैं गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनीसाबाद इलाके में रह रहे हैं। फिलहाल वो महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग में तैनात हैं। एनआईए में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद बिहार में जब उन्होंने योगदान दिया बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें साल 2015 में आत्मरक्षा के लिए 9 एम का ग्लॉक पिस्टल आवंटित किया गया था।
0 टिप्पणियाँ