अनोखी शादी : असम में मृत प्रेमिका से प्रेमी ने रचाई शादी, आजीवन अविवाहित रहने का लिया संकल्प






प्यार शास्वत है और वह हो जाता है। प्यार के मिसाल की कई कहानी और किस्से हमने सुने या देखे होंगे। हमने कुछ दिनों पहले आफताब और श्रद्धा के नापाक प्यार की कहानी देखी। लेकिन आज हम ऐसे प्यार की जिक्र करने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर मिसाल बन चुका है।

असम के गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को बीमारी के कारण एक युवती की मौत हो गई। जिसके बाद उसके प्रेमी युवक ने अपनी मृत प्रेमिका से उसके अंतिम संस्कार में शादी की और जीवन भर अविवाहित रहने का संकल्प लिया है। अपनी प्रेमिका के दुल्हन बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए बिटुपन तमुली ने मृत्यु के बाद भी उससे शादी किया।

प्यार ऐसी की प्रेमिका के मरने के बाद भी कोई उसे जुदा नहीं कर पाता। मंजर ऐसा कि जिसने भी देखा आंखों से आंसू निकल पड़े। प्रेमी ने मृत प्रेमिका को सिंदूर लगाई और माला पहनाया।

मोरीगांव निवासी 27 वर्षीय दूल्हा बिटुपन तमुली नाम के युवक ने अपनी चापरमुख के कोसुआ गांव की 24 वर्षीय मृत प्रार्थना बोरा के गालों और माथे पर उसी तरह सिंदूर लगाया, जैसे कोई अपनी नवविवाहित दुल्हन को सिंदूर लगाता है। लड़की फर्श पर पड़ी थी तभी 27 वर्षीय युवक ने उसके गले में सफेद माला डाल दी। युवक ने फिर एक और माला ली उसे लड़की के कई हिस्सों को छुआ और फिर उसने खुद पहन लिया और शादी की प्रक्रिया को पूरा करने की रस्म पूरा किया है।

सारी रस्में पूरे करने के बाद प्रेमी ने आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लिया। हमने किस्से कहानियों में हीर रांझा के प्रेम की कहानियां पढ़ी होगी। हमने अभी कुछ दिन पहले आफताब और श्रद्धा की खबर भी पढ़ी। जहां आफताब के नापाक प्यार के कारण लोगों को प्यार से विश्वास उठने लगा। वहीँ असम की इस घटना से लगा कि प्यार तो बस शास्वत है… हो ही जाता है।