श्रद्धा के मौत से पहले का आखिरी चैट आया सामने, आफताब को लेकर हुआ बड़ा खुलासा…
दिल्ली के छतरपुर में मुंबई की श्रद्धा हत्याकांड की जांच मैं कई चौकानेवाले मोड़ सामने आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने आफताब के माता-पिता का बयान दर्ज किया है। बुधवार को आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट यानि लाई डिडेक्टर टेस्ट किया जाएगा । इस बीच श्रद्धा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रद्धा की मौत से कुछ देर पहले की आखिरी चैट सामने आई है। 18 मई को रात में 9-10 के बीच श्रद्धा की हत्या हुई थी। इससे पहले शाम करीब 4.34 मिनट पर श्रद्धा ने अपने एक दोस्त को मैसेज किया था।
शाम 4.34 पर श्रद्धा ने अपनी दोस्त को मैसेज किया था। लेकिन श्रद्धा को नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी चैट होगी। श्रद्धा ने अपनी दोस्त को लिखे मैसेज में कहा था कि मुझे खबर मिली है। इसके बाद श्रद्धा ने एक और मैसेज किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मैं किसी चीज में बहुत बिजी हूं।
श्रद्धा लिखती है I got super busy with something यानी मैं किसी चीज में बहुत व्यस्त हो गई थी। श्रद्धा अपने जिस दोस्त को मैसेज करती है, उसका तुरंत जवाब नहीं आता है। दो घंटे बाद 6.29 में श्रद्धा के दोस्त का जवाब आता है, लेकिन इसके बाद श्रद्धा का कोई जवाब नहीं आता है।
जानकारी के मुताबिक 18 मई यानी कत्ल वाले दिन आफताब ने ना सिर्फ आरी के 3 ब्लेड और हथौड़ा खरीदा बल्कि 250 ग्राम बड़ी कीलें भी खरीदी थीं। दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी की जिस दुकान से ये सारी चीजें खरीदी, उनसे पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर आफताब ने क्यों ऐसा किया।
0 टिप्पणियाँ