स्लम एरिया की महिलाएं होंगी साक्षर,35 उम्र तक की महिलाओं को मिलेगा लाभ

 बिहार में स्लम इलाके में रहने वाली महिलाओं के लिए राज्य सरकार नई स्कीम लाने की तैयारी में है। जिसके तहत झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रही 15 से 35 आयु वर्ग की महिलाओं को राज्य सरकार साक्षर बनाएगी। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी महिला साक्षरता अभियान दिया गया है। इसके तहत स्लम एरिया में रहने वाली महिलाओं को शिक्षित होने का मौका मिलेगा साथ ही साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने पर भी ध्यान दिया जाएगा।





इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा ऐसे चिन्ह ऐसे क्षेत्रों को पहले चिन्हित कर ली है। अब इसके बाद इन इलाकों में फिर अनुभव एवं योग्य शिक्षकों द्वारा महिलाओं को साक्षर करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बिहार की उन महिलाओं को साक्षर बनाना है जो आर्थिक तंगी, सामाजिक कारणों से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती हैं। इस योजना के जरिए न सिर्फ महिलाओं को शिक्षित किया जाना है। बल्कि, उनके कला कौशल को भी बढ़ावा दिया जाता है। इस योजना का संचालन बिहार शिक्षा विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा संक्युत रूप से किया जा रहा है।

इस योजना को कई हद तक लाभकारी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस योजना का काफी असर इन इलाकों में देखने को मिलेगा। योजना के जरिए पटना समेत कई जिलों में महिलाओं को साक्षर करने में सफलता मिलेगी। झुग्गी झोपडी की महिलाओं को शिक्षित करने की इस मुहिम के सकारात्मक असर होगा।